mParivahan Registration और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की अनुशंसा पर mParivahan App को लांच किया गया था, इस एप्लिकेशन को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा बनाया गया है, इस एप्लिकेशन के तहत आप परिवहन संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
मैं आपको नीचे विस्तार से mParivahan App Download तथा रजिस्टर कैसे करें के बारे में बताऊंगा. साथ–साथ इस लेख के जरिए आप और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप ड्राइविंग लाइसेंस और RC को वर्चुअल माध्यम के द्वारा रख सकते हैं, और आसान चरणों के द्वारा आप और भी जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।
mParivahan App Download कैसे करें?
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में “mParivahan” सर्च करें।
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुल जाएगा, फिर आपको इसी के दाहिनी ओर स्थित “Install” वाले बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपका एप्लीकेशन इंस्टाल हो जाएगा।
- इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sign UP कैसे करें?
- सबसे पहले आप को इंस्टाल करके उसे ओपन करें।
- फिर इसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे, उसमें से “Sign In” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Generate MPIN” पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आयेगा, आपको उसको नीचे वाले चेक बॉक्स में दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आप एप्लीकेशन के मुख्य पृष्ठ पर आ जायेंगे, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर तथा Mpin को दर्ज करें।
- इस तरह आप एप्लीकेशन में Sign In कर सकते हैं।
Login कैसे करें?
- सबसे पहले आप mparivahan App को खोलें।
- फिर इसके बाद आप “Create Account” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा इंटरफेस खुला जाएगा, उसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, MPIN, ई-मेल आईडी को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करें।
- फिर उसके बाद आप मुख्य पृष्ठ पर आ जायेंगे, जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर और MPIN को दर्ज करके आप लॉगिन कर सकते हैं।
mParivahan पर Virtual RC कैसे प्राप्त करें?
- सर्वप्रथम आपको mParivahan App को ओपन करके मोबाइल नंबर और MPIN के जरिए लॉगिन करें।
- इस तरह आपके सामने एप्लीकेशन खुल जाएगा, उसमें आपको “My Virtual RC” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –
- चेचिस नंबर
- इंजन नंबर
- इन तीनों चीजों को दर्ज करने के बाद आपको “Add My Vehicle” वाले बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने वर्चुअल आरसी आ जाएगी, और आप उसमें से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
mParivahan एप पर Vehicle Details कैसे प्राप्त करें?
- सबसे पहले आपको mParivahan App को ओपन करके उसमें मोबाइल नंबर और MPIN के जरिए लॉगिन करना होगा।
- फिर इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, फिर आप उसमें व्हीकल का चयन करके उसके सामने वाले बॉक्स में व्हीकल नंबर को दर्ज करें।
- नंबर को दर्ज करते ही “Search” वाले निशान पर क्लिक करें।
- इस तरह आपके सामने "mParivahan Vehicle Details” खुल जाएगी, और आप उसे देख सकते हैं।
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
- Vehicle Ownership Transfer करें
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें
- वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
- NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
- कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
आवेदन करें (State-wise) | |||||
Delhi | Uttar Pradesh | ||||
Bihar | Rajasthan | ||||
Madhya Pradesh | - |