Vehicle Registration Process क्या हैं? जानें
Vehicle Registration कराना किसी भी वाहन मालिक के लिए बेहद ही जरुरी है, जब भी भारत या किसी अन्य देश में कोई नागरिक अपना वाहन खरीदता है, तो उसे सबसे पहले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में जाकर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, इसके बाद वाहन का मालिक अपने वाहन के लिए नंबर प्लेट को लेने के योग्य हो जाता है, इसके आलावा अगर कोई भी वाहन मालिक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाए बिना अगर सड़क पर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे यातायात नियमों के तहत चालान काट दिया जाता है.
ऐसे में अगर कोई नागरिक नया वाहन लेता है, तो उसे तुरंत उसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, Vehicle Registration की प्रक्रिया ज्यादा कठिन नहीं है, आप इसे बेहद हीआसान से स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं, इस लेख में मैंने Vehicle Registration की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है, आप इसको फॉलो करके अपने वाहन का पंजीकरण कर सकते हैं.
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Vehicle Registration प्रक्रिया
नए वाहन का पंजीकरण करवा के उसके लिए पंजीकरण संख्या प्राप्त करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है, हालाँकि अगर आपको इसके बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है, तो आपको थोड़ी बहुत मुश्किल आ सकती है, वाहन का रजिस्ट्रेशन आप 2 तरीकों से कर सकते हैं, दोनों तरीके निम्नलिखित हैं:
- कार/बाइक डीलर के माध्यम से: जब आप डीलर से नया वाहन खरीदते हैं, तो शोरूम पंजीकरण के बाद ही आपके वाहन की डिलीवरी करेगा। इसका मतलब है कि डीलर पंजीकरण प्रक्रिया का ध्यान रखेगा। आपको बस डीलर द्वारा मांगे गए जरुरी विवरण और दस्तावेजों को प्रदान करवा देना है, इसके लिए डीलर आपसे कुछ सर्विस चार्ज भी ले सकता है.
- अपने आप से: इसके अलावा अगर आप खुद से ही अपने वाहन का पंजीकरण करवाना चाहते हैं, तो आपको RTO विजिट करना पड़ेगा, तथा जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करना, तथा आपको शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा, इसके अलावा आपको वाहन का निरीक्षण भी करवाना होगा. इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है.
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें
- Vehicle Ownership Transfer करें
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें
- वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
- NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements
- लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
- कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
RTO Vehicle Registration प्रक्रिया
RTO Vehicle Registration प्रक्रिया बेहद ही आसान है, आपको बस निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा-
- सबसे पहले आप अपने नए वाहन से अपने क्षेत्र के नजदीकी RTO जाएं।
- इसके बाद आप वहां Vehicle Registration के लिए जरुरी फॉर्म को भरें, और जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करके इसे जमा कर दें.
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म्स और सभी दस्तावेजों को RTO अधिकारी सत्यापित करेगा.
- इसके बाद आप शुल्क और टैक्स का भुगतान करें.
- अब इसके बाद मोटर वाहन निरीक्षक आपके वाहन की पूरी जांच करेगा, और फिर आपके वाहन का पूरा डाटा केंद्रीय डाटाबेस में अप्लोअद किया जाएगा.
- इसको बाद RTO अधीक्षक इस डाटा की जांच और सत्यापित करेगा.
- इसके बाद ARTO जिसे हिंदी में सहायक परिवहन अधिकारी आपके वाहन के पंजीकरण की मंजूरी दे देंगे.
- इसके बाद आपको RTO से आपके वाहन की RC मिल जाएगी.
इसके अलावा आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति नए वाहन पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है क्योंकि परिवाहन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वाहन पंजीकरण का कोई प्रावधान नहीं है। हालाँकि आप Vehicle RC Renewal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Vehicle Registration के बाद आप Book MY HSRP पोर्टल के जरिए अपने वाहन के लिए एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं, तथा कुछ दिनों में इसे प्राप्त करके अपने वाहन पर लगा सकते हैं.
जरुरी दस्तावेज
वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते समय आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए, जो निम्नलिखित हैं-
- पते का प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आदि)
- पहचान का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आदि)
- पैन कार्ड (पैन कार्ड के अभाव में फॉर्म 60)
- आयु का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
- चेसिस और इंजन नंबर
- निर्माता और डीलर द्वारा प्रदान किया गया वाहन खरीद चालान
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
Vehicle Registration Fees
अगर आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो आपको परिवहन विभाग द्वारा तय इसके शुल्क के बारे में भी जान लेना चाहिए, जो निम्नलिखित है-
सेवा | शुल्क |
Two-wheeler/motorcycle | 300 |
Three-wheeler/quadricycle | Non-transport: 600 ; Transport: 1,000 |
Car/Light Motor Vehicle (LMV)/four-wheeler | Non-transport: 600 ; Transport: 1,000 |
Medium goods motor vehicle/medium passenger motor vehicle | 1000 |
Heavy goods motor vehicle/heavy passenger motor vehicle | 1500 |
Imported vehicle (car) | 5000 |
Imported motorcycle (bike) | 2500 |
Other vehicle (not mentioned in this list) | 3000 |
Smart Card (RC) | 200 |
Duplicate RC | रजिस्ट्रेशन शुल्क का 50% |
Correction of details in RC | रजिस्ट्रेशन शुल्क का 50% |
Vehicle Registration Status
वाहन पंजीकरण के बाद अगर आप Vehicle Registration Status देखना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग के पोर्टल पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक – https://parivahan.gov.in/ है.
- अब आप यहाँ होमपेज पर Online Services मेनू में Vehicle Related Services पर क्लिक करें.

- अब आप अपने राज्य और RTO का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको वाहन सिटीजन पोर्टल पर भेज दिया जाएगा.
- यहाँ मेनू में Status के विकल्प पर क्लिक करें.

- इसके बाद आप यहाँ Know Your Application Status के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब नए पेज पर अपना Vehicle Registration Number या Application Number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगा.
Vehicle Registration FAQs
Vehicle Registration क्या होता है?
जब भी कोई नागरिक नया वाहन खरीदता है, तो उसे रोड पर चलाने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, वैसे तो आपके नए वाहन का रजिस्ट्रेशन वाहन के डीलर्स ही करवा के आपको RC प्रदान कर देता है, इसके अलावा अगर आप भी चाहें तो आप खुद भी अपने क्षेत्र के नजदीकी RTO विजिट करके अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Vehicle Registration कितने साल के लिए होता है?
वाहन का रजिस्ट्रेशन आमतौर पर 15 सालों तक के लिए होता है, हालांकि 15 साल के बाद आप RC Renewal कर सकते हैं.
क्या कोई भी नागरिक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता है?
नहीं, वाहन रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया अभी तक परिवहन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, हालाँकि आप RC Renewal को ऑनलाइन कर सकते हैं.