कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानें
हम सभी जानते हैं, कि ड्राइविंग लाइसेंस वाहन के चालकों के लिए बेहद ही जरुरी है, जो व्यक्ति देश की सड़कों पर वाहन चलाना चाहता है, उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है, ऐसा ना होने पर पकड़े जाने पर वाहन चालक को जुर्माने के साथ विषम परिस्थितियों में जेल भी हो सकता है, ड्राइविंग लाइसेंस की तरह वाहन के कंडक्टर के लिए Conductor Licence की जरूरत पड़ती है, आपको बता दें कि एक के रूप में काम करने के लिए कंडक्टर का लाइसेंस आवश्यक है.
Conductor Licence Apply Online सेवा परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, ऐसे में जो नागरिक वाहन में कंडक्टर का कार्य करना चाहते हैं, वे अब अपने लिए लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं, आज इस लेख में हम आपको Conductor Licence ऑनलाइन आवेदन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे.
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Conductor Licence क्या है?
Conductor Licence मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अध्याय III के तहत एक सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया लाइसेंस है, जिसमें आवेदक व्यक्ति को कंडक्टर के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को सवारी वाहनों में कंडक्टर बनने की अनुमति मिल जाती है, नीचे हमने कंडक्टर लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
Conductor Licence Online आवेदन कैसे करें?
Conductor Licence Online आवेदन प्रक्रिया बेहद ही आसान है आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके आप कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करें.
- इसके बाद होमेपेज पर License Related Services के अनुभाग में आप Drivers/ Learners License के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आप अपने राज्य का चुनाव करें, इसके बाद आपके सामने लाइसेंस Menu खुल जाएगा.

- अब यहाँ ऊपर Conductor Licence का पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको New Conductor Licence, Temporary Conductor Licence, Services On Conductor Licence, Online Conductor Licence Test, Print Conductors Licence, Regularize Provisional CL जैसे विकल्प दिखेंगे.
- आप यहाँ New Conductor Licence पर क्लिक करें.
अब आपको कुछ निर्देश दिखेंगे, जिनमें कुछ निम्नलिखित प्रक्रियाएं शामिल होंगी-
- Fill Applicant/Request Details
- Upload Documents (if required)
- Upload Photo and Signature if required (applicable only in certain states)
- Payment of Fee
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें
- Vehicle Ownership Transfer करें
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें
- वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
- NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements
- लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
- कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
इसके बाद आप नीचे दिए गए Continue के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने CL या कंडक्टर लाइसेंस का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

- इसके बाद फोटो और अपना हस्ताक्षर पोर्टल पर सबमिट कर दें, और इसके बाद Conductor Licence Fees को भी आप जमा कर दें.
अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, अब आपको Conductor Licence Test देने की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए आप Conductor Licence Menu में Online Conductor Licence Test के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

यहाँ आप अपना CL Number जो आपको रजिस्ट्रेशन के बाद मिला है, उसे डालें और डेट ऑफ़ बर्थ तथा कैप्चा कोड की मदद से लॉग इन करके आप Conductor Licence Online Test दे सकते हैं. ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद अगर आप चाहें तो Print Conductor Licence Test पर क्लिक करके आप अपना कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट भी कर सकते हैं.
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
Conductor Licence के लिए जरुरी दस्तावेज
Conductor Licence के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है-
- आवेदन पत्र 12 और 13 (सरकारी चिकित्सक द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र)
- SSLC सर्टिफिकेट
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र
- उम्र का सबूत
- पते का प्रमाण
- स्वयं का पता लिखा हुआ स्पीड पोस्ट लिफाफा
- अच्छे नैतिक चरित्र का प्रमाण पत्र (किसी अधिकृत या प्रमुख व्यक्ति द्वारा जारी)
Conductor Licence Renewal प्रक्रिया
Conductor Licence Renewal प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आप नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करके इसे संम्पन्न कर सकते हैं-
- कंडक्टर लाइसेंस मेनू में आपको Services On Conductor Licence का विकल्प दिखेगा.
- इस विकल्प पर आप क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना Conductor’s Licence Number और जन्मतिथि दर्ज करें.
- इसके बाद अब आप Proceed बटन पर क्लिक कर दें.

- इसके बाद कंडक्टर लाइसेंस का रिन्यूअल आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और और अपना रसीद प्राप्त करें, और इसके बाद इसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में जमा कर दें.
- आवेदन पत्र को दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में जमा करें।
Apply for Driving Licence (State-wise)
Delhi | Uttar Pradesh |
Bihar | Rajasthan |
Madhya Pradesh | - |