Driving Licence Download कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया
यदि आप किसी भी तरह का वाहन चलाते हैं तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है, ऐसे में आप जल्द से जल्द परिवहन Portal पर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते हैं, या आपने पहले से ही लर्नर Licence या स्थायी DL के लिए आवेदन कर रखा है, तो आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक भी कर सकते हैं.
अब मैं आपको Driving Licence Download कैसे करें के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि किन चरणों का प्रयोग करके आप ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं, और आरटीओ गाड़ी नंबर चेक करते समय ट्रैफिक पुलिस को दिखाकर आसानी से चालान कटने से बच सकते हैं।
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज
इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है-
- Appl No.
- LL No.
- DL No.
- CL No.
यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करना है तो आपको इसमें से किसी भी एक दस्तावेज का होना आवश्यक है, क्योंकि इनमें से किसी भी एक का चयन करने के बाद उनका नंबर अगले बॉक्स में दर्ज करना होता है।
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें
- Vehicle Ownership Transfer करें
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें
- वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
- NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
- कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
Driving Licence Download कैसे करें?
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गया है, या किसी भी तरह से आप उस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपको उपर स्थित मेन्यू बार में “Online Services” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे, उसमें से आपको “Driving License Related Services” पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा, उसमें से उपर मेन्यू बार में “Others” पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे और आपको उसमें से आपको “Search Related Applications” वाले विकल्प का चयन करना होगा।

- अब जाकर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस प्रदर्शित होगा, उसमें आपको “Search Criteria” पर क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन प्रकट होंगे –
- Appl No.
- LL No.
- DL No.
- CL No.
- इनमें से किसी भी एक के रेडियो बटन के सामने वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद जिस भी चीज का चयन किया है, उसका नंबर, जन्मतिथि के साथ कैप्चा का चयन करके नीचे स्थित “Submit” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके पेज के नीचे आपकी सारी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, फिर आप उसमें से Driving Licence Number के सामने वाले नंबर पर क्लिक करेंगे।

- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, आप नीचे स्थित “Print” पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं।

- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
DL से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या ड्राइविंग लाइसेंस को DL No. द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं?
हां, ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए DL No. होना आवश्यक है।
लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय होगा?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा।
किस वेबसाइट के जरिए आप ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ है।
Apply for Driving Licence (State-wise)
Delhi | Uttar Pradesh |
Bihar | Rajasthan |
Madhya Pradesh | - |