Vehicle Owner Details - Check License & Registration Details in India

ADVERTISEMENT

वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाओं को आसानी से प्रदान करने के लिए परिवहन मंत्रालय ने mParivahan App और परिवहन ऑनलाइन पोर्टल तथा Vahan 4.0 की शुरुआत की. इन ऑनलाइन पोर्टल्स की मदद से कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन के नंबर से उसके मालिक और उस गाड़ी के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस पेज पर आपको वाहन मालिक के विवरण को प्राप्त करने और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी.

Vehicle Owner Details निकालने की प्रक्रिया

किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने की प्रक्रिया मुख्यतः 3 है, यह तीनों प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा: परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके कोई भी नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकता है.
  • परिवहन विभाग के आधिकारिक एप्लीकेशन के जरिए: परिवहन विभाग के आधिकारिक एप्लीकेशन NextGen Mparivahan के जरिए भी वाहन के मालिक का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
  • SMS के जरिए: इस जानकारी को SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.

परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा

परिवहन विभाग ने गाड़ी नंबर से मालिक के नाम को पता करने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल कर दिया है, इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल / डेस्कटॉप के किसी भी ब्राउज़र में परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें, जिसका डायरेक्ट लिंक - https://parivahan.gov.in/parivahan/ है.
  • अब आपके सामने परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा.
  • होमपेज पर आपको मेनू बार में ऊपर "Informational Services" के विक्ज्ल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने ड्रॉपडाउन मेनू में कई सारे विकल्प खुल जाएंगे, यहाँ आप "Know Your Vehicle Details" पर क्लिक करना होगा.
Know Your Vehicle Details
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करना होगा, हालाँकि अगर आप नए हैं, और आपने अभी तक परिवहन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप, "Create Account" के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Create Citizens Account
  • अब Vahan NR e-Services पेज पर आपसे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मांग की जाएगी, आप इसे सही से भरकर OTP को सबमिट कर दें.
  • अब आप अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करें, और सेव के बटन पर क्लिक कर दें.
New User Registration Form
  • इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहयता से सफलतापुर्वक लॉग इन कर लें.
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने "RC Status" का पेज खुल जाएगा, यहाँ आप मांगी गई सभी जानकारियाँ जैसे - Vehicle Number और वेरिफिकेशन कोड आदि दर्ज करें.
VAHAN Search
  • इसके बाद वाहन मालिक का विवरण जानने के लिए नीचे दिए गए बटन "Vahan Search" के विकल्प पर क्लिक कर दें.
RC Status
  • अब आपके सामने उस वाहन की सारी डिटेल्स जैसे - RTO का नाम, गाड़ी के मालिक का नाम, इंश्योरेंस डिटेल्स, रजिस्ट्रेशन डेट, आदि सभी जानकारी आ जाएगी.
💡
इसके अलावा अपने मोबाइल फ़ोन के जरिए एक SMS भेजकर भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं। अपने मोबाइल फ़ोन के SMS बॉक्स में - VAHAN’ Gadi number और इसे 07738299899 पर सेंड कर दें। इसके तुरंत बाद आपको मैसेज के द्वारा वाहन मालिक का नाम और उससे जुड़ी सभी विवरण प्राप्त होंगे.

mParivahan के जरिए वाहन का विवरण निकालें

  • सबसे पहले आप प्लेस्टोर से NextGen mParivahan App डाउनलोड करें, और यहाँ खुद का रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन कर लें.
  • अब आपको आपको एप में भी वेबसाइट जैसा यूजर इंटरफ़ेस दिखेगा, यहां आप Informational Services विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब इसके बाद आप नीचे RC सर्च विकल्प पर क्लिक कर दें।
RC Search

अब आप अपने वाहन नंबर को डालकर वाहन के मालिक का नाम और अन्य कई सारी जानकारियां अपने मोबाइल स्क्रीन पर प्राप्त कर सकते हैं।

RTO Vehicle Information प्राप्त करें

आप यह कार्य परिवहन पोर्टल के Know Your Vehicle Details सेवा के जरिए कर सकते हैं, इसकी मदद से आप किसी भी RTO के अंतर्गत आने वाले Vehicle की Information निकाल सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तृत रूप से दी गई है.

Vehicle Registration
  • अब आप नए पेज पर अपने राज्य और RTO का चुनाव करें, और प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें.
Vehicle Details
  • अब आप ऊपर Services विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद नीचे Additional Services पर क्लिक करें.
Know Your Vehicle Details
  • अब आप नीचे में मेनू में Know Your Vehicle Details के विकल्प को देख सकते हैं, इस विकल्प पर अब आप क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर माँगा जाएगा.
Know Vehicle Details
  • उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आप Verify Details पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपका Vehicle Details आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं. यहाँ आपको निम्नलिखित जानकारी दिखाई देगी:

  • वाहन पंजीकरण की तिथि
  • चेसिस नंबर
  • इंजन नंबर
  • वाहन वर्ग
  • ईंधन का प्रकार
  • मॉडल नंबर
  • वाहन निर्माता का नाम
  • वाहन फिटनेस की वैधता तिथि
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र संख्या
  • मोटर वाहन कर की वैधता तिथि
  • बीमा विवरण
  • वाहन उत्सर्जन मानक
  • पंजीकरण प्रमाणपत्र की स्थिति, आदि.
सम्बंधित लेख -