Vehicle RC Renewal कैसे करें, जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) आमतौर पर 15 साल के लिए वैध होता है, जिसके बाद इसे नवीनीकरण (renewal) की आवश्यकता होती है। RC का नवीनीकरण करना आवश्यक है ताकि वाहन को कानूनी रूप से सड़क पर चलाया जा सके।

Vehicle RC Renewal Online कैसे करें?

RC renewal के लिए आवेदन जमा करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट या फिर https://parivahan.gov.in/parivahan/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको मेन्यू बार में तीन पाई दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आप “Vehicle Related Services” पर क्लिक करें।
Vehicle Related Services
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
Select state
  • फिर आपके सामने ऐसा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना आरटीओ का चयन करके नीचे स्थित “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको कुछ जानकारी दी गई रहती है, फिर आप सबसे उपर स्थित “Proceed” के बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपको "Renewal of Registration" पर क्लिक करना होगा।
Renewal of Registration
  • इसके बाद आपके समक्ष एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर दर्ज करके नीचे स्थित "Verify Details" पर क्लिक करें।
Verify Details
  • फिर उसके नीचे एक बॉक्स खुल जाएगा, उसमें आपके मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit
  • क्लिक करते ही आपके सामने संबंधित फॉर्म खुल जाएगा, उसमें गाड़ी के मालिक और से संबंधित सारी जानकारी रहेगी, आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए "Proceed / Pay" बटन पर क्लिक करें।
Proceed / Pay
  • इसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे से संबंधित जानकारी आ जाएगी, फिर आपको पेमेंट करना है।
Payment gateway
  • पेमेंट करते ही आपके सामने आपके कुछ ऐसा इंटरफेस खुल करके आ जाएगा, फिर आपको उसमें से "Print CMW Form 25" पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं।
Print CMW Form 25
  • इसके बाद आप Print CMW Form 25 के साथ–साथ उपर बताए गए दस्तावेज को ले करके आरटीओ ऑफिस में जा करके Vehicle RC Renewal करा सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन

यदि आप Renewal को ऑफलाइन तरीकों से करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आरटीओ कार्यालय जाना होगा, फिर उसके बाद वहां पर फॉर्म संख्या 25 को भरना होगा, इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए सारे दस्तावेज को आपके फोटोग्राफ के साथ भरकर आरटीओ कार्यालय में जमा करना होगा.

जरुरी दस्तावेज

इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को आवश्यकता पड़ती है –

  • फॉर्म संख्या 25
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • आरसीबुक
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • भुगतान किए गए अप-टू-डेट रोड टैक्स के भुगतान का प्रमाण *
  • बीमा प्रमाणपत्र
  • पैन कार्ड की कॉपी या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 (जैसा लागू हो)
  • चेसिस / इंजन नंबर
  • वाहन मालिक का हस्ताक्षर
💡
कुछ मामलों में, आपके वाहन का आरटीओ में निरीक्षण (inspection) किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वाहन सही स्थिति में है और सड़क पर चलने योग्य है। निरीक्षण के दौरान वाहन की फिटनेस और प्रदूषण की जांच की जा सकती है।

आरसी बुक में नाम या पता कैसे बदलें?

यदि आपको आरसी बुक में अपना पता अपडेट करना है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको उपर मेन्यू बार में “Online Services” पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुल जायेंगे, उसमें आपको “Vehicle Realated Services” पर क्लिक करना होगा।
Vehicle Realated Services
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें अपने आरटीओ का चयन करके नीचे स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • फिर आपके सामने और पेज खुलेगा, उसमें आपको “Apply for Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation/Termination), Duplicate RC)” पर क्लिक करना होगा।
Apply for Transfer of Ownership
  • इसके बाद आपको “Vehicle Registration Number” और “Chessis Number” को दर्ज कर “Verify Details” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा, इसके बाद अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी चला जाएगा, इसके बाद आपको ओटीपी को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जाकर “Application Entry Form” के रूप में एक फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आपको “Change Of Address” वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
Change Of Address
  • टिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Address Details” (यानी पता से संबंधित जानकारी को भरना होगा) तथा “Insurance Details” तथा “Fee Panel” (₹300) से संबंधित जानकारी आ जाएगी, आपको उसके नीचे “Save To Draft” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन सफलता पूर्वक इन ड्राफ्ट” से संबधित एक मैसेज आयेगा, इसके बाद आपको “OK” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ओके बटन पर क्लिक करते ही आपको फी पैनल वाले अनुभाग में नीचे “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
Save Draft
  • इसके बाद आपका एड्रेस पूरा दिखाई देगा, उसी के नीचे वाले चेक बॉक्स पर टिक करें।

टिक करते ही आपको नीचे दो और बटन दिखाई देंगे –

  • Confirn Details
  • Edit Details

यदि आपकी जानकारी सही है तो आप Confirm Details पर क्लिक करें, यदि आपको कुछ सुधार करना है तो आप Edit Details पर क्लिक करके सुधार कर सकते हैं।

Details
  • इसके बाद आपके सामने “Payment Gate Way” खुल जाएगा, उसमें आपको अपने बैंक को चुनने के बाद फीस देनी होगी।
  • पेमेंट करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “CMV Form 33” को प्रिंट करके उसपर हस्ताक्षर करना होगा, तथा payment Receipt को भी प्रिंट करना होगा।

इसके बाद आपको Upload Document पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको निम्नलिखित दस्तावेज को अपलोड करना होगा –

  • New Address Proof
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • CMV Form 33
CMV Form 33
  • यदि आपका आरटीओ दूसरे स्टेट का है, या आप दूसरे स्टेट में प्रोसीड कर रहे हैं तो आपको NOC अपलोड करना होगा, यदि आपका सेम आरटीओ में ही एड्रेस चेंज हो रहा है तो आपको NOC अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, इसके बाद आपको “Proceed Further” पर क्लिक करना होगा।
Proceed Further
  • फिर इसके बाद आपको नीचे स्थित “Final Submit” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपका फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस में अप्वॉइंट बुक करना होगा, जो की आप अपॉइंटमेंट में जाकर बुक कर सकते हैं।
  • फिर आप अपने अपॉइंटमेंट के समय जाकर आरटीओ ऑफिस में जाकर नीचे दिए गए दस्तावेज की सूची को लेकर जाना होगा।

RTO Office आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को लेकर जाना होगा –

  • व्हीकल आरसी
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
  • इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
  • Form 33
  • पेमेंट Receipt
  • Current / Present Address Proof
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

इस प्रक्रिया के बाद आपका पता आपके RC बुक में अपडेट हो जाएगा.