वाहन का इंश्योरेंस स्टेटस जानना अब ऑनलाइन काफी आसान हो गया है। इंश्योरेंस की वैधता और स्थिति की जानकारी विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप्स के जरिए उपलब्ध है।
वाहन का इंश्योरेंस स्टेटस जानने के लिए आप VAHAN पोर्टल, IIB (Insurance Information Bureau of India), या mParivahan ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक कैसे करें?
यदि आपको गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करना है तो निम्नलिखित तरीकों से चेक कर सकते हैं:
- mParivahan App की सहायता से
- VAHAN Portal की सहायता से
- IIB Portal की सहायता से
- SMS के माध्यम से
mParivahan App की सहायता से
- यदि आपके पास mParivahan App है तो उसे अपने स्मार्टफोन में खोलें और नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर mParivahan App सर्च करें, जो कि कुछ इस तरह का दिखाई देगा और फिर उसे इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल हो जानें के बाद उसे खोलें, तो आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुल जाएगी, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर के बाद छः अंकों का mPin दर्ज करने को होगा।
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको व्हीकल नंबर दर्ज करके "Search" बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आपने पहले से इस पर खाता नहीं बताया है तो सबसे पहले आपको mParivahan App को खोलने पर नीचे स्थित "Sign UP" पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना राज्य, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, छः अंकों का mPin तथा ई–मेल आईडी दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करके वेरिफाई कर सकते हैं।
- तत्पश्चात आप व्हीकल नंबर दर्ज करके इंश्योरेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं।
VAHAN Portal की मदद से
- सबसे पहले आपको परिवहन की website या फिर इस लिंक https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/license-registration-details पर क्लिक। करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी, उसमें आपको "Know Your Vehicle Details" पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने "Citizen Login" से संबंधित एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा.
- यदि आपने अपने आप को रजिस्टर किया है तो यदि नहीं किया है तो आपके सामने नीचे " Create Account" पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप मोबाइल नंबर, ई – मेल आईडी दर्ज करने के बाद नीचे स्थित "Generate OTP" पर क्लिक कर दें।
- फिर आपके नीचे ओटीपी का चेक बॉक्स आ जाएगा, आप उस उसमें अपना ओटीपी दर्ज करके "Verify" बटन पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरफ की विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप पासवर्ड को दर्ज करके "Save" बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा, तत्पश्चात उपर आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके "Continue" पर क्लिक कर दें।
- फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करके वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा, उसमें आप गाड़ी या बाइक नंबर को दर्ज करके वाहन सर्च पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Insurance Information Bureau of India (IIB) पोर्टल के जरिए
IIB पोर्टल वाहन का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करने के लिए एक और आधिकारिक प्लेटफार्म है, जिसे Insurance Information Bureau of India द्वारा विकसित किया गया है।
IIB पोर्टल से इंश्योरेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया:
- IIB पोर्टल पर जाएं: IIB वेबसाइट पर जाएं।
- Quick Links में V-Seva ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेचिस नंबर एक्सीडेंट डेट दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करें
अब सर्च बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर इंश्योरेंस की जानकारी जैसे इंश्योरेंस कंपनी, पॉलिसी नंबर और वैधता तिथि प्रदर्शित होगी।
IIB पोर्टल से मिलने वाली जानकारी
- इंश्योरेंस कंपनी का नाम
- इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर
- पॉलिसी की वैधता तिथि
SMS के माध्यम से गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर नया मैसेज टाइप करें: VAHAN <गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर>
(उदाहरण: VAHAN DL05AB1234
), और इसे 7738299899 पर भेजें। कुछ ही सेकंड में आपको गाड़ी का इंश्योरेंस स्टेटस SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।