Vehicle Ownership Transfer कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

अगर आप भी एक ऐसे नागरिक हैं, जिसके पास खुद का एक वाहन है, और आप अपना वाहन बेचना चाहते हैं, या आप एक ग्राहक हैं, जो किसी और का वाहन खरीदना चाहते हैं, और आप यह जानना चाहते हैं, कि Vehicle Ownership Transfer कैसे होता है? तो आज मैं आपको इस लेख की मदद से यह बताऊंगा कि Car Owner Details या RC को आप कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

सामान्य बिक्री के मामले में ट्रांसफर प्रक्रिया

जब कोई वाहन बेचा जाता है, तो पिछले पंजीकृत मालिक के स्थान पर खरीदार का नाम पंजीकृत मालिक के रूप में दर्ज किया जाता है और इस प्रक्रिया को स्वामित्व के हस्तांतरण (Vehicle Transfer) के रूप में जाना जाता है।

वाहन के मालिक के मृत्यु पर Vehicle का ट्रांसफर

जब किसी वाहन के पंजीकृत मालिक की मृत्यु हो जाती है, तो स्वामित्व का ट्रांसफर मृतक व्यक्ति के उत्तराधिकारियों को कर दिया जाता है। वाहन मालिक के मृत्यु के होने के बाद उत्तराधिकारी को 30 दिनों के भीतर RTO में सूचित करना पड़ता है, कि अब वह उस वाहन पर मालिकाना हक प्राप्त करना चाहता है।

नीलामी में खरीदे वाहन का Transfer

जब वाहन की सार्वजनिक नीलामी की जाती है, तब उस नीलामी में बेचे गए वाहन को उसके खरीदार के नाम पर ट्रांसफर किया जाता है।

Vehicle Ownership Transfer प्रक्रिया

यदि वाहन बेच दिया गया है, किसी अन्य नागरिक को दे दिया गया है, या अगर वाहन मालिक की मृत्यु हो चुकी है, या आप ही अपना Vehicle Ownership Transfer करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं-

Vahan Portal
  • इसके बाद आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, इसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें, और अपने RTO का चयन करें।
  • अब आप नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने Vahan Citizen Services का पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको Apply For Ownership Transfer का विकल्प दिख जाएगा, आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर Chassis Number डालें, और Verify Details पर क्लिक कर दें.
Transfer of Ownership
  • इसके बाद Application Section में मौजूद Transfer of Ownership पर क्लिक करें.

अब आप Transfer of Ownership Details के तहत निम्नलिखित विवरणों को दर्ज करें.

  • नए मालिक का विवरण
  • वर्त्तमान पता
  • स्थायी पता
  • बीमा विवरण

इसके बाद नए पेज पर आप Vehicle Ownership Transfer Fees का भुगतान करें.

अब आपको 29 और फॉर्म 30 दो रसीदें प्राप्त होंगी, अब विक्रेता और ग्राहक दोनों को इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा, सारी प्रक्रियाओं के बाद आपका आवेदन आगे के प्रोसेस के लिए RTO द्वारा भेज दिया जाएगा, और कुछ दिनों में आपका वाहन नए मालिक के पास ट्रांसफर हो जाएगा.

शुल्क

Vehicle Ownership Transfer Fees प्रत्येक प्रकार के वाहन के लिए अलग-अलग है, ऐसे में शुल्क आपके वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है, नीचे हमने सभी वाहन के प्रकार और उनके ट्रांसफर डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताया है-

वाहन का प्रकारशुल्क
Light Motor Vehicles for Non -Transport₹ 300
Light Motor Vehicles for Transport₹ 500
Medium Goods for passenger vehicles₹ 750
Medium vehicle for goods₹ 500
Heavy Vehicle for goods₹ 750

जरुरी दस्तावेज

  • पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) – वाहन के विक्रेता के पास पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • एड्रेस प्रूफ दस्तावेज – बिजली, टेलीफोन, पानी, गैस, आदि होना चाहिए, जिसे वह अपने पते को वेरीफाई कर सके.
  • कार बीमा प्रमाणपत्र – विक्रेता के पास बीमा प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • पैन कार्ड – विक्रेता और खरीदार दोनों का पैन कार्ड भी जरुरी है.
  • PUC Certificate – अप्रैल 2010 से पहले खरीदे गए वाहनों के लिए पीयूसी को हर 3 महीने में नवीनीकृत करना होगा, हालाँकि उसके बाद ख़रीदे गए वाहन का प्रदुषण सर्टिफिकेट सालाना बनवाना होगा, Vehicle Transfer के समय ये भी होना जरुरी है.
  • फॉर्म – 28,29,30,32,35

इसके अलावा एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) द्वारा जारी किया गया पावती फॉर्म जमा करना पड़ सकता है। इससे यह पता चलता है, कि कहीं आपका वाहन आपराधिक गतिविधियों में तो शामिल नहीं था.

सम्बंधित लेख -
आवेदन करें (State-wise)
DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-