Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? देखें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

आपके पास गाड़ी हो या बाइक या और कोई भी व्हीकल हो, उसका इंश्योरेंस होना आवश्यक होता है, यदि आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो चालान होता है, आपको चालान से बचना है तो अन्य दस्तावेजों के साथ – साथ इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी होता है, यदि आप नहीं दिखा पाते हैं तो आपका चालान हो जाएगा.

आज मैं आपको Vehicle Insurance Status Check करने के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि किन चरणों का प्रयोग करके आप इंश्योरेस की स्थिति को देख सकते हैं, और इंश्योरेंस को खत्म होने से पहले ले सकते हैं, और आप चालान से बच सकते हैं।

इंश्योरेंस क्या होता है?

साफ शब्दों में यदि इंश्योरेंस के बारे में कहा जाय तो इसका मतलब होता है, "जोखिम से सुरक्षा" यानि कि किसी को पता नहीं होता है की कल क्या होगा या भविष्य में क्या होने वाला है, इसीलिए भविष्य में होने वाली आर्थिक भरपाई के लिए लोग इंश्योरेंस या बीमा लेते हैं, अगर आपके पास किसी भी प्रकार की व्हीकल है तो उसका इंश्योरेंस या बीमा लेना अनिवार्य है।

गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक कैसे करें?

यदि आपको गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करना है तो निम्नलिखित तरीकों से चेक कर सकते हैं –

  • mParivahan App की सहायता से
  • VAHAN Portal की सहायता से
  • IIB Portal की सहायता से
  • इंश्योरेंस कंपनी की सहायता से
  • आरटीओ (RTO) आफिस सहायता से

mParivahan App की सहायता से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक कैसे करें?

  • यदि आपके पास mParivahan App है तो उसे अपने स्मार्टफोन में खोलें और नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर mParivahan App सर्च करें, जो कि कुछ इस तरह का दिखाई देगा और फिर उसे इंस्टॉल करें।
Vehicle Insurance App Downoad
  • इंस्टॉल हो जानें के बाद उसे खोलें, तो आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुल जाएगी, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर के बाद छः अंकों का mPin दर्ज करने को होगा।
Vehicle Insurance Login
  • फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको व्हीकल नंबर दर्ज करके "Search" बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
Vehicle Insurance Status
  • यदि आपने पहले से इस पर खाता नहीं बताया है तो सबसे पहले आपको mParivahan App को खोलने पर नीचे स्थित "Sign UP" पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना राज्य, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, छः अंकों का mPin तथा ई–मेल आईडी दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करें।
Vehicle Insurance Status Apply
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करके वेरिफाई कर सकते हैं।
Vehicle Insurance Generate mPIN
  • तत्पश्चात आप व्हीकल नंबर दर्ज करके इंश्योरेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं।

VAHAN Portal की मदद से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

आपको VAHAN Portal की मदद से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करना है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं -

Vehicle Insurance Status More Details
  • क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो खुलेगी, उसमें आपको "Know Your Vehicle Details" पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने "Citizen Login" से संबंधित एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा.
  • यदि आपने अपने आप को रजिस्टर किया है तो यदि नहीं किया है तो आपके सामने नीचे " Create Account" पर क्लिक करना होगा।
Create Account
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप मोबाइल नंबर, ई – मेल आईडी दर्ज करने के बाद नीचे स्थित "Generate OTP" पर क्लिक कर दें।
Generate OTP
  • फिर आपके नीचे ओटीपी का चेक बॉक्स आ जाएगा, आप उस उसमें अपना ओटीपी दर्ज करके "Verify" बटन पर क्लिक करें।
Verify
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरफ की विंडो खुल जाएगी, जिसमें आप पासवर्ड को दर्ज करके "Save" बटन पर क्लिक करें।
Save
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा, तत्पश्चात उपर आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके "Continue" पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप उसे दर्ज करके वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा, उसमें आप गाड़ी या बाइक नंबर को दर्ज करके वाहन सर्च पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Vehicle Insurance Status Search

IIB Portal की सहायता से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आप IIB Portal की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक https://healthapp.iib.gov.in/IIB/Public_Search2.jsp क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेचिस नंबर एक्सीडेंट डेट दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करें, फिर नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करके इंश्योरेंस का स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं।
Submit

इंश्योरेंस कंपनी की सहायता से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

इंश्योरेंस कंपनी की सहायता से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपने जिस भी कम्पनी का इंश्योरेंस लिया है, आप उसके ऑफिस जाकर पता कर सकते हैं, इसके अलावे हर कंपनी द्वारा एक टोल फ्री नंबर प्रदान किया जाता है, आप उस पर फोन करके पता कर सकते हैं।

आरटीओ (RTO) आफिस सहायता से गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

आपने इंश्योरेंस लिया है की नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आरटीओ (RTO) आफिस में जा करके गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख -
आवेदन करें (State-wise)
DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-