नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम कैसे चेक करें? देखें

ADVERTISEMENT

भारत में जब भी कोई व्यक्ति वाहन खरीदता है, तो उसे परिवहन विभाग भारत सरकार के अधिनियमों के तहत उस वाहन का रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ता है, जिसके बाद उस व्यक्ति को एक वाहन नंबर प्रदान किया जाता है, इस वाहन नंबर का इस्तेमाल RTO द्वारा वाहन की पहचान के लिए इस्तेमाल होता है.

इसके अलावा हर एक वाहन को प्राधिकरण के द्वारा अलग-अलग नंबर प्रदान किया जाता है, वाहन का रजिस्ट्रेशन 15 सालों के लिए वैध होता है, हालाँकि इसे आप बाद में नवीनीकृत करवा सकते हैं, ऐसे में आज मैं इस लेख के जरिए आपको नंबर प्लेट की मदद से वाहन मालिक के विवरण को पता करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताऊंगा.

नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम पता करें

अगर आप वाहन के नंबर प्लेट से मालिक का नाम पता करना चाहते हैं, तो आप यह कार्य 2 तरीकों से कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  • परिवहन विभाग के वाहन ऑनलाइन पोर्टल की मदद से.
  • परिवहन विभाग के आधिकारिक एप्लीकेशन (mParivahan) की मदद से.

नीचे हम दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे-

परिवहन विभाग के वाहन ऑनलाइन पोर्टल की मदद से वाहन मालिक का विवरण

अगर आपके पास वाहन का नंबर प्लेट है, और आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आप वाहन के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले परिवहन विभाग के पोर्टल पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक - https://parivahan.gov.in/parivahan/ है.
  • अब आप होमपेज पर "Informational Services" अनुभाग में मौजूद "Vehicle Related Services" पर क्लिक कर दें.
Know Your Vehicle Details
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप लॉग इन या अपने नंबर और ईमेल की मदद से नया अकाउंट बना सकते हैं.
  • अब Citizen Account बनाकर लॉग इन करें.
citizen login
  • इसके बाद आपके सामने RC Status का एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आप Number Plate पर मौजूद वाहन नंबर को दर्ज करके वाहन सर्च करें.
VAHAN Search
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वाहन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दिख जाएगी.

mParivahn App की मदद से वाहन मालिक का विवरण

अगर आप mParivahn App की मदद से वाहन मालिक का नाम जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में इस एप्लीकेशन का होना बेहद ही जरुरी है, अगर आपके पास अभी तक या एप नहीं है तो पहले आप इसे डाउनलोड कर लें, इसके बाद निम्नवत प्रक्रियाओं का पालन करें-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में mParivahan App को खोल लें.
  • इसके बाद अगर आपका अकाउंट बना है, तो आप लॉग इन करें अन्यथा आप नया अकाउंट बना लें और एप में लॉग इन करें.
  • इसके बाद "Vehicle Related Services" में RC Search के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर अपना वाहन नंबर और कैप्चा दर्ज करके आप वाहन की सारी डिटेल्स ले सकते हैं.
सम्बंधित लेख -
आवेदन करें (State-wise)
DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-