Vehicle Registration Check - गाड़ी का कागज या पेपर कैसे चेक करें

ADVERTISEMENT

इस लेख के माध्यम से मैं आपको गाड़ी के कागज कैसे चेक करें, के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा, और साथ ही उन चरणों के बारे में भी चर्चा करूंगा कि आप कैसे बिना किसी की सहायता लिए हुए आसानी से गाड़ी का कागज या पेपर कैसे चेक कर सकते हैं.

गाड़ी का कागज या पेपर कैसे चेक करें?

किसी भी गाड़ी का कागज या पेपर है या नहीं चेक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट या फिर https://parivahan.gov.in/parivahan/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको मेन्यू बार में तीन पाई दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आप "Vehicle Related Services" पर क्लिक करें।
Vehicle Related Services
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
Vehicle Registration Select State
  • फिर आपके सामने ऐसा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना आरटीओ का चयन करके नीचे स्थित "Proceed" बटन पर क्लिक करना होगा।
Vehicle Registration Proceed
  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको कुछ जानकारी दी गई रहती है, फिर आप सबसे उपर स्थित "Proceed" के बटन पर क्लिक करना होगा।
Vehicle Registration Download Document
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुल जाएगा, जिसमें आपको सबसे उपर मेन्यू बार में "Download Document" दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे उसमें से आपको "RC Print(Form 23)" पर क्लिक करना होगा।
RC Print(Form 23)
  • फिर आपके समक्ष एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करके "Verify" बटन पर क्लिक करना होगा।
Verify

क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी की सारी जानकारी आ जाएगी।

RC क्या होता है?

वाहन मालिक की पहचान स्थापित करने और वाहन का रजिस्ट्रेशन करने पर सरकार की ओर से जारी वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) को RC कहा जाता है ,इसके जरिए इस बात का निर्धारण किया जाता है कि आखिरकार वाहन का पंजीकरण हुआ है कि नहीं.

इस पेपर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन का नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, इंजन और चेसिस नंबर, फ्यूल की जानकारी, गाड़ी के मालिक से संबंधित जानकारी, मॉडल का नाम, वर्ष और गाड़ी का रंग, इंजन की क्षमता, बैठने की क्षमता, टैक्स और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियां होती हैं.

सम्बंधित लेख -
आवेदन करें (State-wise)
DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-
CARS24

अपने वाहन का चालान चेक करें!