ADVERTISEMENT

Driving Licence Check By Name & Address - नाम और पते से DL चेक करें

ADVERTISEMENT

Driving Licence Check By Name & Address: ड्राइविंग लाइसेंस एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है, इसका इस्तेमाल देशभर के वाहन चालकों के द्वारा किया जाता है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन चलाना क़ानूनी अपराध है, तथा ऐसा करते हुए पकडे जाने पर भारी जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है, ऐसे में अगर आपके पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो इसे जल्द से जल्द Sarathi Parivhan Portal के जरिए अपना Permanent ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस बनवा लें, बनने के बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं, और आपका ड्राइविंग लाइसेंस, कहीं खो गया है और आप नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजना चाहते हैं, या Driving Licence Check Online करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख जरिए हम आपको Driving Licence Check / Check Driving Licence Number Online से जुड़ी सभी जानकारी देंगे, साथ ही अगर आप चाहें तो DL की मदद से RTO Vehicle Owner Details भी प्राप्त कर सकते हैं.

Driving Licence Check Online

Driving Licence Check Online - संक्षिप्त विवरण

लेख का नामDriving Licence Check By Name & Address / Driving Licence Check Online की पूरी प्रक्रिया
मंत्रालयसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार
विभागपरिवहन विभाग
प्रक्रिया का मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

Driving Licence Check Online का उद्देश्य

कभी-कभी हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो देते हैं, या लाइसेंस चोरी हो जाता है, ऐसी स्थिति में हमें अपने Licence Check करने की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में हम अपने लाइसेंस डिटेल्स की मदद से DL Search कर सकते हैं. परिवहन विभाग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर Check Driving Licence Number Online की सुविधा प्रदान की है.

इस पोर्टल पर आप Check Driving Licence Number By Name / DL Check Online जैसे कार्य बेहद ही आसानी से कर सकते हैं, ऐसे में अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो चुके हैं और Driver License Check By Name And Dob करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, आप नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Driving Licence Search By Name and DOB

अगर आप नाम और जन्मतिथि से Indian Driving Licence Check Online करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • Driver License Check By Name के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार के आधिकारिक परिवहन पोर्टल पर विजिट करना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक मैंने ऊपर तालिका दिया है.
  • इसके बाद आपके सामने परिवहन पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • होमपेज पर आप हाइलाइट किए हुए “Driving License Related Services” अनुभाग में मौजूद Drivers/ Learners License विकल्प  को चुन लें।
Licence Related Services
  • इसके बाद आप अपना राज्य का चुनाव करें।
  • इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा, जिसके ऊपर तरफ “Licence-Menu” होगा, यहाँ Others मेनू पर क्लिक करें.
Find Application Number
  • तब एक ड्राप डाउन मेनू आएगा जिसमें “Find Application Number” विकल्प को चुन लें।
  • इसके बाद अपना राज्य, RTO ऑफिस, RTO कोड डालें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको निम्नलिखित डिटेल्स दर्ज करनी पड़ेगी.

  • Name Of the Applicant (आवेदक का नाम)
  • Date Of Birth (जन्मतिथि)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Captcha Code
Submit

उपरोक्त विवरणों को दर्ज करके आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका Online DL Check प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी, और आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस ढूंढने की प्रक्रिया

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करने के लिए ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करें।

  • लेकिन फिर “Licence-Menu” में “Search Related Application” का चुनाव करें।
DL Search
  • नया वेबपेज खुलने के बाद दी हुई सारी डिटेल जैसे DL नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें, इस तरह से आप DL नंबर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ढूंढ सकते हैं।

Driving Licence Search By Name And Address

अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो चुके हैं, और आपको उसकी सारी डिटेल्स याद है, और आप इसे परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की मदद से DL Check By Name करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं का भलीभांति पालन करना पड़ेगा-

  • Driving Licence Search By Name And Address के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक उपर प्रदान किया गया है.
  • अब आपको Driving Licence Related Services अनुभाग में Drivers/ Learners License के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब यहाँ आप अपने राज्य का चुनाव करके आगे बढ़ें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
DL Search
  • यहाँ आप ऊपर Others मेनू में DL Search के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने Driving Licence Search का पेज खुल जाएगा.
Driving Licence Search

उपरोक्त पेज पर आप 2 तरीके से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च कर सकते हैं, और आपको यहाँ निम्नलिखित डिटेल्स को दर्ज करना पड़ेगा-

  • DL Number
  • Licence Holder Name (नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर)
  • Relation Name
  • Issued Date
  • DL Issued Between
  • Date Of Birth
  • Mobile Number
  • State और Office का नाम

इसके अलावा एडवांस सर्च में आपको सिर्फ अपने Address और ब्लड ग्रुप और लिंग की जानकारी को देना पड़ेगा.

उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आप Search बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सारी डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे आप चाहें तो प्रिंट करके सुरक्षित भी रख सकते हैं. उम्मीद है आपको Driving Licence Search By Name And Address की प्रक्रिया पसंद आई होगी.

खोए हुए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर खोजने के अन्य तरीके क्या हैं?

अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस कहीं भूल गए हैं यह यह किसी ने चोरी कर लिया है, तो आप इसके लिए पुलिस में FIR दर्ज करके अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो गए हैं तो, उस पुलिस स्टेशन पर जाएं, जिस क्षेत्र में आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है।
  • एक शिकायत दर्ज करें और सुनिश्चित करें और FIR की एक कॉपी अपने पास रखें।
  • इसके बाद एक शपथ पत्र लें, जिसपर यह लिखा हो कि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है।

इसके बाद आप Duplicate Driving Licence बनवा सकते हैं, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • अब अपने नजदीकी आरटीओ जाएं, पूछताछ काउंटर पर डुप्लिकेट लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र लें।
  • आवेदन पत्र को पूरा भरें और ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में अन्य दस्तावेजों के साथ जमा करें।
  • आपको नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एक बार जब आप अपना नया ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लेते हैं, तो उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

Apply for Driving Licence (State-wise)

DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-