Duplicate Driving Licence आवेदन कैसे करें? जानें

ADVERTISEMENT

यदि आप आज के समय किसी भी वाहन को चला या ड्राइव कर रहे हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप किसी वाहन को चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको व्हीकल एक्ट के तहत सजा मिल सकती है.

आज इस लेख में मैं आपसे Duplicate Driving Licence के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी आपके साथ साझा करूंगा, यदि आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
  • फिर उसमें मेन्यू बार में स्थित “Online Services” पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आपको “Driving License Related Services” पर क्लिक करना होगा।
Driving License Related Services
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपने राज्य का नाम चयन करना होगा।
Choose State
  • फिर इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जायेंगे, आपको उसमें से “Apply for Duplicate DL” पर क्लिक करना होगा।
Apply for Duplicate DL
  • इसके बाद आपके सामने Instructions for Application Submission से संबंधित सारी जानकारी आ जायेगी, उसमें आपको सबसे नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
Instructions for Application Submission
  • उसके बाद आपके समक्ष एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज करने के बाद नीचे स्थित “GET DL Details” पर क्लिक करना होगा।
GET DL Details
  • क्लिक करते ही व्यक्ति की सारी जानकारी खुल जाएगी, उसमें आपको नीचे पिनकोड और RTO Office का चयन करके “Proceed” के बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और ई –मेल आईडी दर्ज करके नीचे अपना ब्लड ग्रुप का चयन करते हुए नीचे आपका पूरा पता होगा, उसको भरते हुए पिनकोड दर्ज करके नीचे स्थित “Confirm”बटन पर क्लिक करें।
Confirm
    • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें कई सारे सर्विसेज के विकल्प होंगे, यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप “Issue Of Duplicate DL” वाले चेक बॉक्स पर टिक करेंगे और आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं खोया है बल्कि वह खराब हुआ है तो आप “Replacement Of DL” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर देंगे, टिक करने के बाद आप नीचे स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
      Proceed
      • इसके बाद आपके सामने “Self Declaration Form” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
      Self Declaration Form
      • आपके सामने यह फॉर्म खुल कर आ जाएगा, जो कि फिजिकल फिटनेस से संबंधित होगा, फिर आप उसे भर दें, और नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
      • फिर नीचे स्थित चेक बॉक्स और रेडियो बटन पर टिक करते हुए कैप्चा दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
      Submit
      • इसके बाद आपके एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुकी है, आपके सामने “Application Refrence Slip” आ जाएगी, फिर आप OK बटन पर क्लिक कर देंगे।
      Application Refrence Slip
      • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको “Upload Documents” वाले रेडियो बटन पर क्लिक कर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
      Upload Documents
      • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
      Submit
      • फिर आपके सामने उसी पेज के नीचे “Required Document” में डॉक्यूमेंट का चयन करते हुए डॉक्यूमेंट नंबर, इश्यू बाई एम, इत्यादि जानकारी भरते हुए “Choose File” का चयन करते हुए “Upload” बटन पर क्लिक करें, तथा इसके बाद आप नीचे स्थित “Next” बटन पर क्लिक करें।
      Next
      • इसके बाद आपको फीस देनी होगी, जिसके लिए आपको “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
      Proceed
      • इसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे खुल जाएगा, आप उसमें क्लिक करके पेमेंट कर देंगे।
      Payment gateway
      • पेमेंट पूर्ण होते ही आपके सामने रिसिप्ट आ जाएगी, आप उसे प्रिंट कर लेंगे।
      Receipt
      • फिर इसके बाद आपको “Appointments” बुक करनी होगी, फिर आप उसमें स्लॉट बुक करनी होगी, जिसके लिए आपको Appointments पर क्लिक करते हुए Application Number, जन्मतिथि, verification Code, दर्ज करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
      Appointments
      • आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको स्लॉट को चुनकर “Bookslot” पर क्लिक करना होगा।
      Bookslot

      फिर आपका जिस भी समय स्लॉट बुक हुआ है, आप उस समय बुक स्लॉट रिसिप्ट, और पेमेंट स्लिप और आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा, वहां आपके दस्तावेज को वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद पोस्ट के आपके आपके पते पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा।

      जरूरी दस्तावेज

      • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
      • मोबाइल नंबर
      • ई – मेल आईडी
      • पेमेंट स्लिप
      • स्लॉट बुकिंग स्लिप
      सम्बंधित लेख -
      आवेदन करें (State-wise)
      DelhiUttar Pradesh
      BiharRajasthan
      Madhya Pradesh-