Duplicate Driving Licence - डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें? जानें
यदि आप आज के समय किसी भी वाहन को चला या ड्राइव कर रहे हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप किसी वाहन को चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको आरटीओ गाड़ी नंबर चेक करके व्हीकल एक्ट के तहत सजा दे सकता है. जिन नागरिकों के पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे जल्द से जल्द अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें, Sarathi परिवहन पोर्टल पर लाइसेंस आवेदन करने और लाइसेंस डिटेल्स चेक करने और Soft Copy Of Driving Licence Download करने की सुविधा दी गई है.
ऐसे में मैं आपको Duplicate Driving Licence कैसे प्राप्त करें या फिर Duplicate Driving Licence के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी आपके साथ साझा करूंगा, यदि आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Duplicate Driving Licence के लिए जरूरी दस्तावेज
इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है–
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- ई – मेल आईडी
- पेमेंट स्लिप
- स्लॉट बुकिंग स्लिप
- Vehicle Ownership Transfer करें
- ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करें
- वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट प्राप्त करें
- NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
- कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग करें
- ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करें
Duplicate Driving Licence Apply Online की प्रक्रिया
किसी कारणवश यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या नहीं मिल रहा है और आप Duplicate Driving Licence Apply Online करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों के बारे में जान लेना आवश्यक है –
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा, फिर उसमें मेन्यू बार में स्थित “Online Services” पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आपको “Driving License Related Services” पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपने राज्य का नाम चयन करना होगा।

- फिर इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जायेंगे, आपको उसमें से “Apply for Duplicate DL” पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने Instructions for Application Submission से संबंधित सारी जानकारी आ जायेगी, उसमें आपको सबसे नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।

- उसके बाद आपके समक्ष एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज करने के बाद नीचे स्थित “GET DL Details” पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही व्यक्ति की सारी जानकारी खुल जाएगी, उसमें आपको नीचे पिनकोड और RTO Office का चयन करके “Proceed” के बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर और ई –मेल आईडी दर्ज करके नीचे अपना ब्लड ग्रुप का चयन करते हुए नीचे आपका पूरा पता होगा, उसको भरते हुए पिनकोड दर्ज करके नीचे स्थित “Confirm”बटन पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें कई सारे सर्विसेज के विकल्प होंगे, यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप “Issue Of Duplicate DL” वाले चेक बॉक्स पर टिक करेंगे और आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं खोया है बल्कि वह खराब हुआ है तो आप “Replacement Of DL” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर देंगे, टिक करने के बाद आप नीचे स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।

- इसके बाद आपके सामने “Self Declaration Form” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।

- आपके सामने यह फॉर्म खुल कर आ जाएगा, जो कि फिजिकल फिटनेस से संबंधित होगा, फिर आप उसे भर दें, और नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर नीचे स्थित चेक बॉक्स और रेडियो बटन पर टिक करते हुए कैप्चा दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुकी है, आपके सामने “Application Refrence Slip” आ जाएगी, फिर आप OK बटन पर क्लिक कर देंगे।

- अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको “Upload Documents” वाले रेडियो बटन पर क्लिक कर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपके सामने उसी पेज के नीचे “Required Document” में डॉक्यूमेंट का चयन करते हुए डॉक्यूमेंट नंबर, इश्यू बाई एम, इत्यादि जानकारी भरते हुए “Choose File” का चयन करते हुए “Upload” बटन पर क्लिक करें, तथा इसके बाद आप नीचे स्थित “Next” बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको फीस देनी होगी, जिसके लिए आपको “Proceed” पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे खुल जाएगा, आप उसमें क्लिक करके पेमेंट कर देंगे।

- पेमेंट पूर्ण होते ही आपके सामने रिसिप्ट आ जाएगी, आप उसे प्रिंट कर लेंगे।

- फिर इसके बाद आपको “Appointments” बुक करनी होगी, फिर आप उसमें स्लॉट बुक करनी होगी, जिसके लिए आपको Appointments पर क्लिक करते हुए Application Number, जन्मतिथि, verification Code, दर्ज करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

- आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको स्लॉट को चुनकर “Bookslot” पर क्लिक करना होगा।

फिर आपका जिस भी समय स्लॉट बुक हुआ है, आप उस समय बुक स्लॉट रिसिप्ट, और पेमेंट स्लिप और आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा, वहां आपके दस्तावेज को वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद पोस्ट के आपके आपके पते पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा।
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
Apply for Driving Licence (State-wise)
Delhi | Uttar Pradesh |
Bihar | Rajasthan |
Madhya Pradesh | - |