वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट कैसे प्राप्त करें? जानें

ADVERTISEMENT

नया वाहन खरीदने के तुरंत बाद ही वाहन के मालिक को अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, और सफल रजिस्ट्रेशन के बाद ही वाहन के मालिक को अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगाने की अनुमति होती है, वाहन पर लगने वाले नंबर प्लेट 2 प्रकार के होते हैं, जिसमें पहला HSRP होता है, और दूसरा VIP या फैंसी नंबर प्लेट होता है.

आज मैं आपको VIP या फैंसी नंबर प्लेट के बारे में विस्तार से बताऊंगा, जिसे पढ़कर आप इसके बारे में विस्तृत जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.

VIP Fancy Number Plate प्राप्त करने के चरण

अगर आप VIP Number Plate प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का भलीभांति पालन करना पड़ेगा.

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में टाइप करें – Parivahan Open Series.
  • इसके बाद आप पहले विकल्प – https://fancy.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/seriesOpenStatus.xhtml पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने राज्य का चुनाव करें, और यहां आप देख सकते हैं, कि आपके राज्य में अभी कौन सी सीरीज चल रही है।
  • अब अगर आपको Fancy Number Plate चाहिए तो, आप ऊपर मेनू में Search By Number के विकल्प पर क्लिक करें।
PARIVHAN OPEN SERIES
  • इसके बाद आप RTO और अपने मनपसंदीदा नंबर डालकर अपने नंबर की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने आपके नंबर और सीरीज की लिस्ट दिखेगी, इस लिस्ट में आप अपने पसंद की नंबर को चुनकर इस नंबर को खरीद सकते हैं।
Open Series

इसके अलावा अगर आप अपनी पसंद का नंबर लेना चाहते हैं, और वो भी बिना पैसे दिए तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • ऊपर मेनू में User Other Services पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा जिसमें आप All Available Number Report पर क्लिक करें।
All Avaliable Numbers
  • इसके बाद आप अपने राज्य, RTO और वाहन सीरीज का चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नंबर की सूची खुल जाएगी, इसमें हरे बैकग्राउंड वाले नंबर को आप चुनकर फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जिन नंबरों का बैकग्राउंड लाल है, वे नंबर Fancy Number हैं, इनके लिए आपको पैसे अदा करने पड़ेंगे।
All Available Numbers

इसके अलावा अगर आप यह देखना चाहते हैं, कि अभी आपके RTO में कौन से Fancy नंबर चल रहे हैं, और आप उन्हें खरीदना चाहते हैं, तो उसकी भी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले ऊपर मेनू में User Other Services पर क्लिक करें।
  • अब ड्रॉपडाउन में Check Availability Fancy/Choice Number’s के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब अपने राज्य और RTO का चुनाव करें।
  • इसके बाद आपके सामने Fancy Number की सूची और उसके बगल में उसकी कीमत आपको दिख जाएगी।
Fancy Number

Fancy Number से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

अब अगर आप कोई भी नंबर खरीदना चाहते हैं, या प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल पर अकाउंट बनाकर लॉगिन करके आप नंबर का चुनाव करें, और Payment करके रसीद प्राप्त कर लें।

Sign UP Fancy Number

अब अगर आपने कोई भी फैंसी नंबर खरीद लिया है, तो आप 30 दिनों के भीतर उसे अपने Vehicle के साथ रजिस्टर करवा लें, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो वह नंबर Invailid मान लिया जाएगा, और वह नंबर किसी और को दे दिया जाएगा। इसके अलावा आपका निवास स्थान आपके RTO से भी मैच करना चाहिए, ऐसा नहीं है कि आप किसी अन्य स्थान के नंबर को लेकर अपने वाहन ले साथ रजिस्टर कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख -
आवेदन करें (State-wise)
DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-