Permanent Driving Licence Apply Online कैसे करें? देखें प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

भारत में किसी भी प्रकार का वाहन चलाने के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद ही जरुरी है तथा भारत में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTO) के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार का अनिवार्य रूप से पहले Learning लाइसेंस बनाया जाता है, यदि उम्मीदवार बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो भारत सरकार द्वारा यातायात सम्बंधित नियमों का उलंघन करने हेतु उच्च दंड का भागीदार होगा साथ ही उम्मीदवार को जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा.

परिवहन पोर्टल के आ जाने से अब लोगों में वाहन और DL से जुड़ी सभी जटिलताएं समाप्त हो चुकी हैं, अब तो लोग घर बैठे, ही सारथी परिवहन पोर्टल के जरिए Driving Licence Check Online और इससे जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे में आज हम अपने ब्लॉग Vehicle Owner Details के इस लेख के माध्यम से Permanent Driving Licence Apply online सम्बंधित पूरी जानकारी को लेकर आये हैं तथा साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित आवेदन शुल्क, योग्यता और जरुरी दस्तावेज के बारे में भी उम्मीदवार को जानकारी देंगे. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के बाद उम्मीदवार Driving licence download कर सकते हैं.

Permanent Driving Licence के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि भारत का कोई भी नागरिक Permanent Driving Licence online apply करना चाहता है तो उसके पास नीचे लिखें गये दस्तावेजों का होना बेहद ही जरुरी है –

  • आयु सम्बंधित दस्तावेज: आयु सम्बंधित दस्तावेज के लिए उम्मीदवार के पास बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्‍कूल/ 10वीं की मार्कशीट या सनद, पैन कार्ड, मजिस्‍ट्रेट द्वारा जारी किया गया डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट इत्यादि में से कोई एक प्रमाण पत्र का होना जरुरी है, जिससे की उम्मीदवार की आयु का 18 साल से ऊपर होने का साक्ष्य मिल सकें.
  • पहचान पत्र सम्बंधित दस्तावेज: पहचान पत्र में उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि में से किसी एक प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है.
  • स्थाई पता प्रमाण पत्र: निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट,अपने घर के टैक्‍स की रसीद, बिजली बिल के कनेक्शन की रसीद, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए एड्रेस प्रूफ, तहसील से जारी किया निवास प्रमाण पत्र इत्यादि में से किसी एक प्रमाण उम्मीदवार के पास होना चाहिए.

Apply for Driving Licence (State-wise)

DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-

Permanent Driving Licence सम्बंधित योग्यता

यदि उम्मीदवार Permanent Driving Licence Apply online करना चाहता है तो वह भारत का नागरिक होना चाहिए तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. यदि उम्मीदवार बिना गियर वाले 2 व्हीलर वाहन के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी आयु 16 साल के ऊपर होनी चाहिए साथ ही आवेदक के माता पिता की रजामंदी होनी चाहिए।

Permanent Driving Licence आवेदन शुल्क

आपको बता दे कि भारत में ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क संरचना के साथ केंद्रीय मोटर वाहन नियम संशोधन के बाद पंजीकरण शुल्क में बदलाव किये गये हैं जिसके परिणामस्वरूप अलग – अलग साधनों के लिए अलग – अलग शुल्क लिए जाते हैं जो की नीचे लिखें गये हैं.

MP ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकारशुल्क
वाहन के लर्नर लाइसेंस का शुल्क₹150
Driving Licence शुल्क₹200
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट जारी शुल्क₹1000
Driving Licence Renewal शुल्क₹200
Driving Licence में किसी दुसरे वर्ग का वाहन जोड़ने का शुल्क₹500
वाहन का ड्राइविंग टेस्ट के लिए शुल्क₹50

Permanent Driving Licence हेतु आवेदन कैसे करें

यदि उम्मीदवार Permanent Driving Licence हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो नीचे लिखें गये सभी चरणों का अनुसरण करके आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकता है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना होगा.
  • फिर उम्मीदवार को “Drivers/ Learners License” पर क्लिक करना होगा.
Permanent driving licence apply online method 01
  • अब उम्मीदवार को अपने राज्य का चयन करना होगा.
Permanent driving licence apply online method 02
  • अब उम्मीदवार के सामने के नया पेज खुलेगा जिसमें तीन ऑप्शन आएंगे holding Learner’s licence पर क्लिक करके जारी जानकारी को भरना होगा.
Learner Licence Details
  • उम्मीदवार की सारी डिटेल्स लर्निंग लाइसेंस के जरिये अपने आप मौजूद हो जाएगी.
  • अब उम्मीदवार को स्टेज 2 में कम से कम दो डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. पहला डॉक्यूमेंट एड्रेस सम्बंधित होगा और दूसरा डॉक्यूमेंट लर्निंग लाइसेंस सम्बंधित होगा.
  • अब उम्मीदवार तीसरे स्टेज पर आएगा जिसमें उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार print recipt पर क्लिक करके रिसिप्ट डाउनलोड कर लें.
  • अब उम्मीदवार के सामने के नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपने जन्मदिन को भरना होगा और submit पर क्लिक करना होगा.
Permanent driving lincence apply online
  • अब उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें ‘Confirm to slotbook’ पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपका स्लॉट बुक हो चूका है जिसका प्रिंट निकल कर ले लें.
  • सारे डॉक्यूमेंट को लेकर उम्मीदवार को RTO ऑफिस में जाना होगा जहाँ पर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.

ड्राइविंग टेस्ट में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के बाद आपके पते पर आपका स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा.