दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें? जानें

ADVERTISEMENT

किसी भी देश में रहते हुए किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा आप को दिया जाने वाला चालक अधिकार होता है। चाहे आप टू-व्हीलर चला रहे हैं या फोर-व्हीलर चला रहे हैं आपको ड्राइविंग करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य होता है।

इस लेख में आप जानेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? इसके अलावा आप जानेंगे की राजधानी दिल्ली में आप ऑनलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करें.
  • अब इसके बाद आप ऊपर Menu सेक्शन में Online Services के विकल्प पर क्लिक करें.
Driving Licence Related Services
  • अब आप Drop Down Menu में Driving Related Services पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आप राज्य में Delhi का चुनाव करें.
Driving Licence Delhi

अब आपके सामने Driving Licence सेवाएँ से संबंधित एक डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहाँ आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ और भी अन्य सेवाओं का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.

Apply For Driving Licence
  • अब आप यहाँ Apply For A Driving Licence के विकल्प पर क्लिक कर दें.

अब आपके सामने एक निर्देश का पेज खुल जाएगा, जहाँ आपको बताया जाएगा कि आपका आवेदन कितने चरणों में पूरा होगा, ये चरण निम्नलिखित हैं:

  • आवेदक के सभी जरुरी डिटेल्स दर्ज करना
  • दस्तावेज अपलोड करना
  • जरुरत हो तो फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना
  • DL टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग करना
  • Driving Licence आवेदन शुल्क जमा करना
  • DL शुल्क के पेमेंट का वेरिफिकेशन
  • ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की रसीद प्राप्त करना
Driving Licence Apply Stages

उपरोक्त विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करें, उसके बाद निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपने वैध लर्निंग लाइसेंस का नंबर सहित जन्म तारीख को दर्ज करना होगा.
Driving Licence Delhi Application Form
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, और आपको इस ऑनलाइन फॉर्म में मांगे गए सारे विवरण दर्ज करने होंगे और अपने सभी जरुरी दस्तावेज भी आपको इस पर अपलोड करने होंगे।
  • तत्पश्चात आपको ऑनलाइन तरीके से ही शुल्क भुगतान करना होगा, और आपको यहां रसीद पर मौजूद ऑनलाइन आवेदन संख्या को भी सहेज कर रखना होगा।
  • इसके उपरांत में आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्लॉट को बुक करना होगा।
  • अब आपको आरटीओ पर जाकर वहां मौजूद प्रभारी अधिकारी के साथ अपना आवेदन क्रमांक साझा करना होगा और अपने दस्तावेज भी दिखाने होंगे, और आपको फील्ड पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.

इसके बाद अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में उत्तीर्ण होते हैं, तो आपका फोटो और फिंगरप्रिंट वहां रिकॉर्ड होगा, इसके बाद यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस डाक के स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर आ जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी परिवहन कार्यालय में विजिट करके भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी दिल्ली परिवहन विभाग के RTO में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म लेना है।
  • उस फॉर्म में अंकित सभी आवश्यक विवरण भरना है और साथ ही जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • इसके बाद यह भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज शुल्क के साथ आरटीओ प्रभारी को देना है।
  • फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए एक स्लॉट मिलेगा। उसी शेड्यूल के अनुसार आपको उसी दिन वहां पर उपस्थित रहना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देनी होगी जिसे सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

पात्रता मानदंड

  • दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए सबसे पहले तो आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
  • अगर आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर रहे हैं तो आपकी उम्र न्यूनतम 16 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप गियर वाली दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन के लिए लाइसेंस आवेदन कर रहे हैं, तो इसके लिए न्यूनतम आयु आवेदक की 18 साल होनी चाहिए.
  • इसके अलावा अगर आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास एक वैध लर्नर लाइसेंस होना चाहिए.
  • आपके लर्निंग लाइसेंस की अवधि कम से कम 1 महीने या ज्यादा से ज्यादा 180 दिन ही होनी चाहिए.
  • इसके अलावा आपको दिल्ली परिवहन विभाग के ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकारशुल्क
वाहन के लर्नर लाइसेंस का शुल्क₹150
Driving Licence शुल्क₹200
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट जारी शुल्क₹1000
Driving Licence Renewal शुल्क₹200
Driving Licence में किसी दुसरे वर्ग का वाहन जोड़ने का शुल्क₹500
वाहन का ड्राइविंग टेस्ट के लिए शुल्क₹50

जरुरी दस्तावेज

  • अगर आप ऑफलाइन रूप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके सबसे पहले RTO से ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म लेना पड़ेगा.
  • इसके अलावा यदि आप परिवहन वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन दे रहे हैं तो आपको फॉर्म नंबर 5, 14 और 15 की भी जरूरत पड़ेगी।
  • पते के सत्यापन के लिए लिए वोटर कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट.
  • आयु प्रमाणपत्र के लिए आधार कार्ड, कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र.
  • लर्निंग लाइसेंस का आवेदन नंबर.
सम्बंधित लेख -
CARS24

अपने वाहन का चालान चेक करें!