राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

देश के सभी नागरिकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह दस्तावेज आपको गाड़ी चलाने के योग्यता को प्रमाणित करता है, मगर इसके अलावा यह सभी नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र का काम भी करता है।

इस लेख में हम राजस्थान राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करेंगे.

राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको इस आवेदन के लिए सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने परिवहन विभाग की वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आप ऊपर Menu सेक्शन में जाकर ऑनलाइन सर्विसेज टैब के ऊपर क्लिक कर दें.
Driving Licence Related Services
  • इसके बाद आप ड्रॉप डाउन मेनू से Driving Licence Related Services के ऊपर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने राज्य का चुनाव करें.

अब जैसे ही आप अपने राज्य का चुनाव करेंगे, आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस के सेवाओं से संबंधित एक डैशबोर्ड खुल जाएगा.

  • अब आप इस डैशबोर्ड पर मौजूद Apply For Driving Licence के विकल्प पर क्लिक करें.
Apply For Driving Licence
  • इसके बाद आपके सामने Driving Licence Application Stages के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Driving Licence Statges
  • आप उपरोक्त सभी जानकारियों को पढ़कर आप Continue के बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर को दर्ज करें.
Learning Licence Number
  • इसके बाद आप OK के बटन पर क्लिक करके, आगे बढ़ें.
  • अब आपके सामने Driving Licence Form खुल जाएगा, जिसे आप भलीभांति भरें, और लाइसेंस शुल्क को अदा करें.
  • इसके बाद Driving Licence Test के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें.

अब तय समय पर आप अपने नजदीकी RTO में विजिट करें, तथा सफलतापूर्वक इस टेस्ट को उत्तीर्ण करने के बाद आपके पते पर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा.

राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन तरीके से कैसे आवेदन करें?

राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आप अगर ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने जिले के आरटीओ ऑफिस जाना होगा।

  • अब वहां पर आपको एक आवेदन पत्र मिलेगा जिसमें सभी जरूरी विवरण भरकर उसके साथ दस्तावेजों को जोड़कर वहीं बैठे अधिकारी के पास देना है।
  • इसके उपरान्त आपको वहां पर आवेदन का शुल्क भी जमा कर देना है.
  • इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस प्रदान करा दिया जाएगा.
  • लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बाद 30 दिन बाद से लेकर 180 दिन के भीतर तक आप को फिर से अपने RTO आकर परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको वहां ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एक टेस्ट शेड्यूल दिया जाएगा।
  • उस टेस्ट शेड्यूल के मुताबिक वहां पहुंचकर आपको ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ेगा.

ड्राइविंग टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद आपके पते पर डाक या कुरियर के माध्यम से आपका Permanent Driving Licence भेज दिया जाएगा.

पात्रता मानदंड

अगर कोई भी राजस्थान का नागरिक अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहता है, तो उसके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • इसके अलावा अगर आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस चाहते हैं तो आपकी उम्र न्यूनतम 16 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आप गियर वाली दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज भी मौजूद होने चाहिए जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

जरूरी दस्तावेज

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है–

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध मोबाइल नंबर
  • लर्नर लाइसेंस नंबर

शुल्क

यदि आप राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है और शुल्क की रकम ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं, नीचे शुल्क की जानकारी दी गई है:

ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकारशुल्क
वाहन के लर्नर लाइसेंस का शुल्क₹150
Driving Licence शुल्क₹200
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट जारी शुल्क₹1000
Driving Licence Renewal शुल्क₹200
Driving Licence में किसी दुसरे वर्ग का वाहन जोड़ने का शुल्क₹500
वाहन का ड्राइविंग टेस्ट के लिए शुल्क₹50
सम्बंधित लेख -