ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कैसे करें, जानें

ADVERTISEMENT

ड्राइविंग लाइसेंस प्रमुख दस्तावेजों में से एक माना जाता है, यह आपको ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक पुलिस या सिविल पुलिस के द्वारा कटने वाले चालानों से बचाता है, यदि आप चाहते हैं कि आप निरंतर पुलिस चालानों से बचते रहें तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है, यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि समाप्त या एक्सपायर होने वाली है, तो आप Parivhan Sarathi Portal अपने Driving Licence का Renewal या नवीनीकरण करा सकते हैं. साथ ही आप परिवहन पोर्टल पर Vehicle Owner Details भी अब प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप Learner लाइसेंस आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

अब मैं नीचे आपको Driving Licence Renewal के सभी चरणों के बारें में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि आप किन चरणों का पालन करके आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल या नवीनीकरण करा सकते हैं,और Renewal Driving Licence Download कर सकते हैं, जिससे कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्त होने वाली अवधि को आगे बढ़ाया जा सकें, यदि आप Driving Licence Renewal Online करते हैं तो आपको कुछ राशि देय होगी.

Driving Licence Renewal क्या है?

जब आपका ड्राइविंग लाइसेंस समाप्त हो जाता है तो आपको उसके रिन्यूअल कराने की आवश्यकता होती है, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस निष्क्रिय हो जाता है यानि की साफ शब्दों में कहा जाय तो ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत आपको ड्राइविंग लाइसेंस को पुनः अवैध से वैध कराने का मौका दिया जाता हैं.

Driving Licence Renewal के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • ई – मेल आईडी
  • भरा हुआ फॉर्म
  • फीस पेमेंट रिसिप्ट
  • अप्वाइंटमेंट रिसिप्ट

Driving Licence Renewal की प्रकिया

यदि आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण या रिन्यूअल कराना है तो आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से करा सकते हैं, मै आपको नीचे दोनों तरीकों के बारे में क्रमशः विस्तृत रूप से बताऊंगा –

Driving Licence Renewal Online Apply कैसे करें?

Parivhan Portal
  • उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा, उसमें से उपर स्थित मेन्यू बार में स्थित “Online Services” बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होंगी, उसमें से “Driving License Related Services” पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें से आपको “Apply for DL Renewal” पर क्लिक करना होगा।
Apply for DL Renewal
  • इसके बाद आपके सामने “Instructions for Application Submission” से संबंधित एक पेज खुलेगा, उसमें से नीचे स्थित “Continue” बटन पर क्लिक करें।क्लिक करने के बाद आपके समक्ष एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना DL Number, जन्मतिथि, और कैप्चा दर्ज कर नीचे स्थित “Get DL Details” बटन पर क्लिक करें।
Get DL Details
  • इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके सामने खुल जाएगा, उसमें आपकी सारी जानकारी उपस्थित रहेगी, आप उसे देख सकते हैं और बदल भी सकते हैं, इसके बाद आपको नीचे स्थित “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
Proceed For DL
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ई–मेल आईडी, अपना पूरा पता इत्यादि भरकर नीचे “Confirm” बटन पर क्लिक करना होगा।
Confirm
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको नीचे “RENEWAL OF DL” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर दें, इसके बाद नीचे स्थित “Proceed” बटन पर क्लिक कर दें।
RENEWAL OF DL

  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपको “Self Decleration Form” पर क्लिक करना होगा।
Self Decleration Form
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आपको सारी जानकारी भरनी होगी, फिर इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको नीचे की तरफ स्थित सारे चेक बॉक्स पर टिक करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
Submit
  • इसके बाद आपके सामने Refrence Application Slip” प्रदर्शित हो जाएगी, उसमें आपकी सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी, उसमें आपको नीचे डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा, इसके बाद आपको नीचे स्थित “Proceed” के बटन पर क्लिक करना होगा।
DL Renewal
  • इसके बाद नीचे एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको किसी एक रेडियो बटन पर क्लिक करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit
  • क्लिक करते ही आपके नीचे एक छोटा सा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “OK” बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही उसके नीचे डॉक्यूमेंट अपलोड से संबंधित पेज खुलेगा, उसमें आप डॉक्यूमेंट में टाइप का चयन करके वहीं डॉक्यूमेंट को ब्राउज में जाकर अपलोड करना होगा।
Document Upload
  • फिर जाकर नीचे स्थित “Confirm” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करके “Next” बटन पर क्लिक करें।
Upload Files For Documents
  • फिर इसके बाद पीछे आकर पेमेंट वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने पेमेंट गेट वे खुल जाएगा।
Payment For DL Renewal
  • फिर आपके कार्ड या कोई और भी तरीका जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं, उससे आप पेमेंट कर सकते हैं, फिर इसके बाद आपके सामने रसीद आ जाएगी, जिसमें सब कुछ जानकारी मौजूद रहती है।
  • अब इसके बाद आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट लेना है तो आप उसका शेड्यूल बुक करके अपॉइंटमेंट स्लॉट ले सकते हैं।
RTO अपॉइंटमेंट
  • वहां आपको अपना भरा फॉर्म को प्रिंट करके निकलने के साथ – साथ सभी अपलोड डॉक्यूमेंट, फीस पेमेंट रिसिप्ट, अप्वाइंटमेंट रिसिप्ट इत्यादि लेकर जाना होगा।

Driving Licence Renewal Offline Apply कैसे करें?

इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • फॉर्म संख्या 2
  • फॉर्म संख्या 1 (गैर-परिवहन वाहनों के लिए शारीरिक फिटनेस के रूप में स्व-घोषणा)
  • या
  • फॉर्म नंबर 1 ए (केवल परिवहन वाहनों के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र)।
  • उपयोगकर्ता शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क

Driving Licence Renewal FAQs

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कितना शुल्क देय होगा?

इसके लिए आपको 200 रुपए से लेकर 400 रूपये तक देय है। यह DL के प्रकार के निर्भर करता है.

क्या लाइसेंस रिन्यूअल ऑफलाइन भी किया जा सकता है?

हां, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑफलाइन भी किया जा सकता है। आप अपने नजदीकी RTO में विजिट करें, तथा इससे जुड़े दस्तावेजों को रिन्यूअल फॉर्म के साथ संलग्न करके सबमिट कर दें.

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://parivahan.gov.in/parivahan/ है।

Apply for Driving Licence (State-wise)

DelhiUttar Pradesh
BiharRajasthan
Madhya Pradesh-