e-Challan Check By Vehicle Number कैसे करें? जानें

ADVERTISEMENT

देश में दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, तथा रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार भी यातायात के नियमों को लेकर काफी सजग है, सरकार की जिम्मेदारी है, कि वह सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोके, तथा वाहन चालकों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करे, और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, इसके अलावा सड़क पर लोग Parivhan विभाग के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें इसके लिए सरकार ने चालान की शुरुआत की. ऐसे में अगर आप सड़क पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट, आदि के साथ पकड़े जाते हैं, तो आपका चालान काट दिया जाएगा, और फिर आपको e-Challan Payment करना पड़ेगा.

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति जल्द से जल्द Learner ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर लें, और जिन्होंने इसके लिए पहले ही कर दिया है, और अभी तक अपना स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे अब अपना DL check online और Driving Licence Downnload भी कर सकते हैं.

ऐसे में जो भी वाहन चालक सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया उसे जुर्माने के तहत कुछ राशि वसूली जाएगी, जिससे कि वह इन नियमों का उल्लंघन दुबारा न करे, इस वजह से लोगों में जागरूकता आई है, तथा अब लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कतराते हैं, अगर आप उन वाहन चालकों में से हैं जो e-Challan Check By Vehicle Number करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, नीचे हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

ई-चालान का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामगाड़ी नंबर से ई-चालान पता करें
पोर्टल का नामई-चालान परिवहन पोर्टल
विभाग का नामMinistry of Road Transport & Highways भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://echallan.parivahan.gov.in/
उद्देश्यचालान चेक और भुगतान संबंधित सेवाओं को सुगम बनाना
लाभार्थीभारत के नागरिक

ई- चालान क्या है?

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता से दंड अथवा जुर्माने के रूप में कुछ राशि वसूली जाती है, इस जुर्माने की राशि को चालान कहते हैं, पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी, तथा अब परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है, अब नागरिकों का चालान ऑनलाइन ही काट दिया जाता है, इसे ही ई-चालान कहते हैं, ई-चालान की मदद से जहाँ भ्रष्टाचार में कमी आई है, वहीं अब चालान काटने और भुगतान की प्रक्रिया भी बेहद सुगम हो चुकी है.

Vehicle Number से ई-चालान कैसे पता करें?

e-Challan Check By Vehicle Number की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आप नीचे दी गई जानकारी का चरणबद्ध रूप से पालन करके आप अपने चालान का पता अपने वाहन नंबर की मदद से कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप Online Services अनुभाग में, e-Challan के विकल्प पर क्लिक कर दें.
e Challan
  • इसके बाद आपको ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर भेज दिया जाएगा.
  • हालांकि अगर आप चाहें तो डायरेक्ट ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
e Challan Details
  • इसके बाद आपके सामने ई-चालान पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आप यहाँ “Get Challan Details” पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Challan Details का पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको 3 विकल्प मिलेंगे – Challan Number, Vehicle Number, DL Number.
Challan Details
  • यहाँ आप दुसरे विकल्प Vehicle Number पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप वाहन का नंबर, Chassis Number या इंजन नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें, इसके बाद आप GET DETAIL के विकल्प पर क्लिक कर दें.

अब आपके चालान की सारी डिटेल नीचे पेज पर प्रदर्शित हो जाएगी, आओ चाहें तो यहाँ PAY NOW विकल्प पर क्लिक करके अपने चालान का भुगतान भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो चालान नंबर और Driving Licence Number की मदद से भी चेक कर सकते हैं. उम्मीद है आपको उपरोक्त जानकारी समझ में आ गई होगी, तथा अब आप अपना चालान चाहें तो अपने वाहन नंबर की मदद से ही चेक कर सकते हैं.