ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग कैसे करें? जानें
अगर आप भारत या किसी अन्य देश में वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपको यातायात के नियमों का पालन करना बेहद ही जरुरी होता है, इन नियमों का पालन करने से कोई भी नागरिक एक जिम्मेदार चालक बन पाता है, यातायात के नियमों का उल्लंघन देश के नागरिकों को जुर्माना और जेल करवा सकता है. Driving Licence यातायात के नियमों का एक अहम् भाग है, परिवहन Sarathi पोर्टल पर आप इसे बनवा सकते हैं, और Online DL Check कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप एक वाहन के मालिक हैं, या आप सड़क पर वाहन चलाना चाहते हैं, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद ही जरुरी है, ना होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस वाहन का विवरण निकालकर आपके ऊपर चालान कर सकता है.
Learning Licence बनवाने के बाद अगर आप स्थायी Driving लाइसेंस के आवेदन को सफल रूप से कर देते हैं, तो उसके बाद आवेदक को Driving Test के लिए Slot Book करना पड़ता है, ताकि वह RTO के समक्ष अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सके, और उसके बाद उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिल पाए, या DL Download कर पाएं. इसी संदर्भ में आज हम इस लेख के जरिए Slot Booking For Driving Licence प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे, ताकि आवेदकों को इसके बारे में फिर कोई संदेह ना रहे.
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
Driving Licence Slot Booking कैसे करें?
अगर आप ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुक करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इसे आप कर सकते हैं:
- Driving Licence Slot Book के लिए सबसे पहले आप सारथी परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल – https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद यहाँ आप अपने राज्य का चुनाव करें, जहाँ आप रहते हैं.

- इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं से संबंधित एक मेनू खुल जाएगा, यहाँ आप Appointments पर क्लिक करें.
- अब इसके बाद नए पेज पर आप ऊपर मेनू में अपने स्लॉट बुकिंग का प्रकार चुन सकते हैं.
उदहारण के लिए मान लीजिए मैंने Menu से Slot Booking विकल्प पर क्लिक किया, और अब मेंरे सामने तीन विकल्प आ जाएँगे, जो निम्नलिखित हैं-
- LL Test Slot Booking
- DL Test Slot Booking
- LL/DL Services Slot Booking
इन विकल्पों में से अब मुझे लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुकिंग करना है, तो मैं पहले विकल्प करूँगा.

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ निम्नलिखित डिटेल्स मांगी जाएंगी-
- Driving Licence Application Number
- Applicant Date Of Birth
- Verification Code
उपरोक्त विवरणों को दर्ज करके आप नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका Slot Booking For Driving Licence प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- आवेदक को स्लॉट तभी बुक करना चाहिए जब उसे ड्राइविंग टेस्ट देने की अवश्यकता है, अनावश्यक कोई भी स्लॉट बुक ना करें।
- यदि आवेदक परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षण में असफल रहा है, तो उसे टेस्ट में भाग लेने के लिए फिर से स्लॉट बुक करना पड़ेगा।
- स्लॉट बुक करने से पहले उपलब्धता की जांच कर लें।
- आपको स्लॉट बुक करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क देने को अवश्यकता नहीं है।
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
Apply for Driving Licence (State-wise)
Delhi | Uttar Pradesh |
Bihar | Rajasthan |
Madhya Pradesh | - |