e-Challan Payment : ई-चालान पेमेंट कैसे करें, जानें
भारत में वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य दस्तावेज जैसे गाड़ी का इंश्योरेंस, प्रदुषण सर्टिफिकेट आदि का होना बेहद ही जरुरी है, ऐसे में अगर आपके पास अभी तक DL नहीं है, तो बनवा लें, या है, और आप इसे खो चुके हैं, तो Sarathi परिवहन पोर्टल पर आप, Learner Licence Online Apply, Check driving licence और ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड पीडीएफ भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपको यातायात नियमों का पालन भी करना पड़ेगा, वरना आपका चालान काट दिया जाएगा, इसके बाद आप चालान जमा कर सकते हैं.
अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माने के तहत चालान काट दिया जाता है, और फिर आपको ई-चालान ऑनलाइन पेमेंट ट्रैफिक विभाग को जमा करना पड़ता है.
आजकल यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है, तथा सरकार ने e Challan की सुविधा शुरू कर दी है, इससे जहाँ भ्रष्टाचार में कमी आई है, वहीं अब चालान काटने और e-Challan Payment करने में अब पारदर्शिता भी आई है, तथा अब चालान का भुगतान भी बेहद आसान हो चूका है, ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए e-Challan Online Payment के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
- वाहन नंबर का विवरण जानें
- RTO Vehicle Information देखें
- Vehicle Duplicate RC प्राप्त करें
- नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम
- Registration Number पता करें
- वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें
- Vehicle RC Status Check करें
- Vehicle RC Renewal करें
- Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस चेक करें
- गाड़ी का कागज या पेपर चेक करें
e-Challan का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | e Challan Payment |
पोर्टल का नाम | ई-चालान परिवहन पोर्टल |
विभाग का नाम | Ministry of Road Transport & Highways |
आधिकारिक वेबसाइट | https://echallan.parivahan.gov.in/ |
उद्देश्य | चालान चेक और पेमेंट संबंधित सेवाओं को सुगम बनाना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
ई-चालान क्या है?
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस उल्लंघनकर्ता को आर्थिकदंड के रूप में एक पावती प्रदान करती है, जिसपर जुर्माने की रकम होती है, औ इस रकम को उल्लंघनकर्ता ट्रैफिक विभाग को जमा करता है, इसे चालान कटना कहा जाता है, जिससे कि हर एक वाहन चालक वाकिफ होगा, पहले चालान की प्रक्रिया ऑफलाइन थी जिससे चालान काटने तथा चालान जमा करने की प्रक्रिया काफी धीमी थी.
इसी में अब सुधार लाते हुए भारत सरकार ने इस प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर दिया, जिससे कि अब कोई भी नागरिक अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकता है, और ट्रैफिक पुलिस भी चालान ऑफलाइन पेन और पेपर के बजाए ऑनलाइन काट सकते हैं. ऐसे में अगर आप चालान का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं.
e-Challan Payment की प्रक्रिया
ई-चालान का भुगतान करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:
- सबसे पहले आप ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करें.
- इसके बाद आपको ऊपर मेनू सेक्शन में “Pay Online” का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने चालान डिटेल्स का पेज खुल जाएगा.

अब इस पेज पर आप चालान नंबर, Vehicle Number, DL Number की मदद से अपने चालान की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे में अगर आपका चालन कटा है, तो इसे अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
- e Challan Online Payment करने के लिए चालन डिटेल्स में दिए गए PAY NOW के बटन पर क्लिक करें, जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है.

- इसके बाद आप अपने मोबाइल वेरिफिकेशन को OTP की मदद से पूरा कर लें.
- इसके बाद आपके सामने Confirmation Of e Challan का पेज आ जाएगा.

- इसे चेक करने के बाद आप नीचे दिए गए Proceed With Net-Payment पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने ई-चालान के भुगतान के कई विकल्प आ जाएँगे, इसमें से कोई भी विकल्प का चयन करके आप अपने ई-चालान पेमेंट को पूरा कर दें.

- पेमेंट का भुगतान करने के बाद अगर आप चाहें तो e-Challan Payment Receipt भी डाउनलोड कर सकते हैं.

- इसके लिए आपको फिर से चालान डिटेल्स पेज पर जाकर e Challan Status को देखना होगा और आप उसी पेज के जरिए अपने भुगतान की रसीद को डाउनलोड कर सकते हैं.
- ई-चालान पेमेंट करें
- गाड़ी नंबर से चालान चेक करें
- Vehicle High Security Number HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
- वाहन पंजीकरण प्रक्रिया जानें
- mParivahan Download, Registration करें
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करें
- Driving (Learner) Licence Application Number खोजें
- वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन खोजें
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जानें
- RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया
e-Challan Payment FAQs
e-Challan का भुगतान किन-किन प्रक्रियाओं के द्वारा किया जा सकता है?
e-Challan का भुगतान आप UPI, NET बैंकिंग, RTGS या NEFT के जरिए कर सकते हैं.
मेरे चालान डिटेल के आगे PAY NOW का बटन नहीं दिख रहा है, मै क्या करूँ?
चालान डिटेल के आगे अगर PAY NOW का बटन ना दिखे और उसकी जगह वहाँ I का बटन दिखे तो आप उसपर क्लिक करें, वहां प्रदर्शित होगा कि आपका चालान अब कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है, आप वहां उपस्थित होकर अपने चालान को जमा कर सकते हैं.
ई-चालान का भुगतान करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
ई-चालान का भुगतान करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ है.